वाशिंगटन : अमेरिका के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति और रेवोल्यूशरी लीडर फिदेल कास्त्रो का कल निधन हो गया है. फिदेल कास्त्रो के निधन पर जहाँ दुनिया भर के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, वहीँ दूसरी ओर अमेरिका में निर्वासित क्यूबाई लोगों ने कास्त्रो के निधन पर जश्न मनाया. इस दौरान लोगों ने 'क्यूबा लाइबर' (आजाद क्यूबा) के नारे लगाए. इस दौरान लोगों ने सड़कों पर गाड़ियों के हॉर्न बजाकर, ड्रम बजाकर, डांस कर के, रो के और क्यूबा के झंडे दिखाकर अपनी खुशी जाहिर की. बता दे कि कास्त्रो के निधन पर जश्न मनाने वालों में वें लोग ज्यादा थे, जिन्हें कम्युनिस्ट सरकार ने देश से बाहर निकाल दिया है. इस बारे में 67 साल के टीचर पाब्लो अरेन्सिबिया ने कहा है कि किसी की भी मौत पर ख़ुशी मनाना बहुत दुखद होता है. गौरतलब है कि शनिवार देर को फिदेल कास्त्रो ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. आधी रात को छोटे भाई राउल कास्त्रो ने इसकी घोषणा टीवी पर की. मियामी में यह खबर तेजी से फैली. फिदेल कास्त्रो के निधन पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख अलविदा हुए क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति और...