देर रात 2 मंजिला इमारत में लगी भयंकर आग, जलकर खाक हुआ करोड़ों का सामान

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर शहर में उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब अचानक से दो मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना में करोड़ों की हानि हो गई। घटना कुनकुरी क्षेत्र की है। विशेष बात यह रही कि स्थानीय विधायक रामपुकर सिंह की पहल पर पंचायत को मिली नई दमकल विभाग की गाड़ी भी आग बुझाने में असफल रही।

तत्पश्चात, जशपुर जिला मुख्यालय के दो दमकल वाहन मौके पर पंहुचे तथा आग बुझाने का काम आरम्भ किया गया। इसके अतिरिक्त आसपास के जिलों के साथ सीमा से लगे ओडिशा प्रदेश से भी दमकल विभाग की गाड़ियां मंगवाई गई हैं। आग बुझाने का काम अभी जारी है। कुनकुरी पुलिस से प्राप्त हुई खबर के मुताबिक, घटना देर रात की है। यहां एनएच 43 पर व्यापारी मुरारी लाल अग्रवाल की इलेक्ट्रॉनिक्स व फर्नीचर की दुकान है। इसकी ऊपरी मंजिल में लोग भी रहते हैं। रात्रि तकरीबन साढ़े 9 बजे के आसपास लोगों ने यहां से धुंआ उठता देखा। जिसके बाद सिर्फ 15-20 मिनट में आग चारों तरफ फैल गई। इस के चलते शहर की लाईट भी चली गई। गनीमत ये रही कि बिल्डिंग के भीतर उपस्थित सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

कहा जा रहा है कि इस घटना में दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। बगल में रघुनाथ क्लॉथ स्टोर व राजीव गर्ग का मकान व दुकान है। आग वहां तक फैल गई। जशपुर से आई दमकल विभाग के दोनों वाहनों ने फैलती आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है। बहरहाल पुलिस के अफसर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि वे दल बल के साथ घटनास्थल पर पंहुच चुके हैं। निरंतर आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। दमकल के वाहन निरंतर सभी क्षेत्रों से पंहुच रहे हैं। आग अधिक है इसलिए ज्यादा गाड़ियों की जरुरत पड़ रही है। वही इसमें करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है।

'कांग्रेस का काम केवल झूठ और प्रोपेगेंडा फैलाना है', ट्विटर बायो से 'BJP' हटाने की ख़बरों पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

वट सावित्री की पूजा के बीच अचानक साड़ी पहनकर महिलाओं के बीच पहुंच गया लड़का और फिर...

जानिए कौन थे सुंदरलाल बहुगुणा

 

Related News