ग्वालियर। ग्वालियर के व्यापार मेले में लगी आग ने दहशत मचा दी। होटल में लगी आग की चपेट में होटल के अलावा चार दुकाने भी आ गई। आग सबसे पहले गुप्ता होटल में लगी थी। देखते ही देखते आस पास की चार दुकाने भी चपेट में आ गई । जब तक आसपास के लोगो को आग लगने का पता चला तब तक तो विकराल रूप धारण कर चुकी थी। सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड एवं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड द्वारा बड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के लिए आधा दर्जन से अधिक पानी का छिड़काव एवं 3 से अधिक नगरनिगम की गाड़िया भी मंगवाई गई। आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। लेकिन माना गया है की दुकानदार द्वारा इस्तेमाल किये गए सिलेंडर से गैस लिक होने के कारण आग तेजी से फैली। यह आग छतरी नंबर 4 और 5 के बीच लगी है। यही पर एक रेस्टोरेंट भी बताया जाता है। इस घटना के बाद दुकानदारों में आक्रोश है। उनका कहना है कि मेला प्रशासन ने इस बार व्यापारियों के लिए उचित व्यवस्था नहीं की थी। फायर ब्रिगेड को आने में भी काफी समय लगा। जिसका कारण जगह-जगह रेहडी वालो का खड़ा होना था । वही दुकानदारों ने नुकसान की भरपाई ना मिलने पर मेले को बंद करने की बात कही है। दुकानदारो द्वारा नगर निगम और मेला प्राधिकरण के खिलाफ मुरदाबाद के नारेबाजी भी की। नगर निगम, उपायुक्त अतिबल सिंह यादव के अनुसार मेले की छत्री नं. 4 के सामने चार दुकानों में आग लगी है। इन दुकानों के पीछे की तरफ बने एक होटल में भी आग लगी है। आग लगने के कारण होटल में रखे सिलेंडर ही सामने आया है। होटल में काम करने वालो से पता चला है की जब वह खाना बना रहे थे तभी एक चिंगारी के कारण यह आग भड़क गई। इस आग में गिफ्ट आइटम कम्बल और एक अन्य होटल में लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। आग बुझा दी गई है फिलहाल इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। जर्मनी ने बेल्जियम को हराकर तीसरी बार अपने नाम किया हॉकी विश्व कप खिताब गांधीजी की पुण्यतिथि के अलावा क्यों खास है आज का दिन? जानिए 30 जनवरी का इतिहास 2024 के चुनावों में ताल ठोकेंगे डोनाल्ड ट्रम्प, शुरू किया प्रचार अभियान