गुंटूर: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जिले में एक बाइक शोरूम में भीषण आग लगने से लगभग 400 से 500 वाहन जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और पाया कि शोरूम पूरी तरह से धुएं में डूबा हुआ था। जिला अग्निशमन अधिकारी सनकाराव ने इस हादसे के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि, 'जब हम पहुंचे तो शोरूम पूरी तरह से आग और धुएं में डूबा हुआ था। हमने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग लगने के सही कारण की जांच की जा रही है। आग में 1000 में से 400-500 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं।' फ़िलहाल, मौके पर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। इस महीने और भी हुईं थी आग की घटनाएं :- 21 अगस्त को: निलोठी गांव में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने के बाद 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सामने आए वीडियो में आग लगने वाली जगह से धुएं के बड़े-बड़े बादल निकलते दिख रहे थे। 19 अगस्त को: ट्रेन के इंजन में आग लगने की सूचना के बाद उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस को मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सिथौली रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। उसी दिन मुंबई-बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस में आग लग गई थी। 17 अगस्त को: दिल्ली के बवाना इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से छह अग्निशमन कर्मी घायल हो गए। दूषित हो रही साबरमती को लेकर अहमदाबाद नगर निगम पर भड़की हाई कोर्ट, दिया ये आदेश सोफिया स्कूल में छात्राओं से पूछा- 'कमर और नितंब का आकार', भड़के अभिभावकों ने की कार्यवाही की मांग 70 करोड़ लोगों के पास शौचालय नहीं, चाँद पर क्यों पैसा खर्च रहे ? BBC के सवाल पर आनंद महिंद्रा ने दिया मुंहतोड़ जवाब