नई दिल्ली: फीफा अंडर-17 विश्व कप कल से भारत में शुरू हो रहा है. जिसमे बेहद रोमांचकारी मुकाबले होना है. ऐसे में भारत इस बार फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. जिसमे फीफा अंडर-17 विश्वकप 6 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगा. ये टूर्नामेंट 23 दिन तक चलेगा. जिसमे कुल 52 मैच खेले जायेंगे. यह मुकाबले भारत के 6 शहरो में होंगे. फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप में 6 कन्फेडरेशन देशों (एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ओसानिया, साउथ अमेरिका और कैरिबियन देश) की कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी. बता दे कि ग्रुप 'ए' में भारतीय टीम है. ऐसे में 6 अक्टूबर को नई दिल्ली में फीफा अंडर-17 विश्व कप की शुरुआत में भारतीय टीम भी शामिल होगी. 6 अक्टूबर को भारतीय टीम का मुकाबला अमेरिका से होगा. इसके बाद 9 अक्टूबर को टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला कोलंबिया से तथा तीसरा मुकाबला 12 अक्टूबर को घाना के साथ होगा. यह सभी मैच रात 8 बजेसे शुरू होंगे. जिनका प्रसारण विभिन्न स्पोर्ट चैनल पर किया जायेगा. फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए 21 सदस्यीय भारतीय टीम के खिलाडी इस प्रकार है - गोलकीपरः धीरज सिंह, प्रभुसुखान गिल, सनी धालीवाल. डिफेंडर्सः बोरिस सिंह, जितेंद्र सिंह, अनवर अली, संजीव स्टालिन, हेंड्री एंटोनी, नमित देशपाण्डेय. मिडफील्डर्सः सुरेश सिंह, नथोइनगांबा मीतेई, अमरजीत सिंह कियाम, अभिजीत सरकार, कोमल थाटल, लालेंगमाविया, जैकसन सिंह, नोंगदंबा नाओरेम, राहुल कैनोली प्रवीण, मोहम्मद शाहजहां. फॉरवर्ड्स: रहीम अली, अनिकेत जाधव. फीफा अंडर-17 विश्व कप: जानिए मैच का पूरा शेड्यूल, कब कहा खेलेगी कौन सी टीम U-17 FIFA: क्रिकेट के देश में फुटबॉल की क्रांति... फीफा अंडर-17 विश्व कप: 21 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल है यह खिलाडी फीफा अंडर-17 विश्व कप का आगाज कल से अंडर 17 फीफा विश्व कप में चौंकीदार का बेटा करेगा डिफेंस