नई दिल्ली: फीफा अंडर-17 विश्व कप कल से भारत में शुरू हो रहा है. जिसमे बेहद रोमांचकारी मुकाबले होना है. ऐसे में भारत इस बार फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. जिसमे फीफा अंडर-17 विश्वकप 6 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगा. ये टूर्नामेंट 23 दिन तक चलेगा. जिसमे कुल 52 मैच खेले जायेंगे. यह मुकाबले भारत के 6 शहरो में होंगे. फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप में 6 कन्फेडरेशन देशों (एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ओसानिया, साउथ अमेरिका और कैरिबियन देश) की कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी. हम आपको बता रहे है मैच का पूरा शेड्यूल जिसमे आप जान सकेंगे कि अंडर-17 विश्व कप के मुकाबले किस दिन, कहा पर तथा किस टीम के बीच होंगे. इन मुकाबलों में 6 ग्रुप में खेलने वाली अलग अलग देशो की 24 टीम इस प्रकर है. ग्रुप ए- भारत, अमेरिका, कोलंबिया और घाना ग्रुप बी- पराग्वे, माली, न्यूजीलैंड और तुर्की ग्रुप सी- ईरान, गिनी, जर्मनी और कोस्टा रिका ग्रुप डी- नॉर्थ कोरिया, नाइजर, ब्राजील और स्पेन ग्रुप ई- होंडुरास, जापान, न्यू कैलिडोनिया और फ्रांस ग्रुप एफ- इराक, मेक्सिको, चिली और इंग्लैंड इस दिन होंगे इन टीमों के बीच मुकाबले - 6 अक्टूबर मैच 1 - कोलंबिया बनाम घाना - शाम 5 बजे से,नई दिल्ली मैच-2 - भारत बनाम अमेरिका- शाम 8 बजे से,नई दिल्ली मैच-3 - न्यूजीलैंड बनाम तुर्की- शाम 5 बजे से, नवी मुंबई मैच-4 - पराग्वे बनाम माली- शाम 8 बजे से, नवी मुंबई 7 अक्टूबर मैच-5 - जर्मनी बनाम कोस्टा रिका- शाम 5 बजे से, गोवा मैच-6 - ईरान बनाम गिनी- शाम 8 बजे से, गोवा मैच-7 - ब्राजील बनाम स्पेन- शाम 5 बजे से, कोच्चि मैच-8 - नॉर्थ कोरिया बनाम नाइजर- शाम 8 बजे से, कोच्चि 8 अक्टूबर मैच-9 - न्यू कैलिडोनिया बनाम फ्रांस- शाम 5 बजे से, गुवाहाटी मैच 10 - होंडुरास बनाम जापान- शाम 8 बजे से, गुवाहाटी मैच 11 - चिली बनाम इंग्लैंड- शाम 5 बजे से, कोलकाता मैच 12 - इराक बनाम मेक्सिको- शाम 8 बजे से, कोलकाता 9 अक्टूबर मैच 13 - घाना बनाम अमेरिका- शाम 5 बजे से, नई दिल्ली मैच 14 - भारत बनाम कोलंबिया- शाम 8 बजे से, नई दिल्ली मैच 15 - माली बनाम तुर्की- शाम 5 बजे से, नवी मुंबई मैच 16 - पराग्वे बनाम न्यूजीलैंड - शाम 8 बजे से, नवी मुंबई 10 अक्टूबर मैच 17 - कोस्टा रिका बनाम गिनी - शाम 5 बजे से, गोवा मैच 18 - ईरान बनाम जर्मनी - शाम 8 बजे से, गोवा मैच 19 - स्पेन बनाम नाइजर- शाम 5 बजे से, कोच्चि मैच 20 - नॉर्थ कोरिया बनाम ब्राजील - शाम 8 बजे से, कोच्चि 11 अक्टूबर मैच 21 - फ्रांस बनाम जापान- शाम 5 बजे से, गुवाहाटी मैच 22 - होंडुरास बनाम न्यू कैलिडोनिया - शाम 8 बजे से, गुवाहाटी मैच 23 - इंग्लैंड बनाम मेक्सिको- शाम 5 बजे से, कोलकाता मैच 24 - इराक बनाम चिली-शाम 8 बजे से, कोलकाता 12 अक्टूबर मैच 25 - माली बनाम न्यूजीलैंड - शाम 5 बजे से, नई दिल्ली मैच 26 - भारत बनाम घाना - शाम 8 बजे से, नई दिल्ली मैच 27 - तुर्की बनाम पराग्वे - शाम 5 बजे से, नवी मुंबई मैच 28 - अमेरिका बनाम कोलंबिया - शाम 8 बजे से, नवी मुंबई 13 अक्टूबर मैच 29 - कोस्टा रिका बनाम ईरान - शाम 5 बजे से, गोवा मैच 30 - नाइजर बनाम ब्राजील- शाम 8 बजे से, गोवा मैच 31 - गिनी बनाम जर्मनी - शाम 5 बजे से, कोच्चि मैच 32 - स्पेन बनाम नॉर्थ कोरिया- शाम 8 बजे से, कोच्चि 14 अक्टूबर मैच 33 - फ्रांस बनाम होंडुरास- शाम 5 बजे से, गुवाहाटी मैच 34 - मेक्सिको बनाम चिली-शाम 8 बजे से, गुवाहाटी मैच 35 - जापान बनाम न्यू कैलिडोनिया- शाम 5 बजे से, कोलकाता मैच 36 - इंग्लैंड बनाम इराक- शाम 8 बजे से, कोलकाता राउंड ऑफ 16 मैच 16 अक्टूबर मैच 37 - ग्रुप ए के दूसरे स्थान की टीम बनाम ग्रुप सी के दूसरे स्थान की टीम- शाम 5 बजे से, नई दिल्ली मैच 38 - ग्रुप बी के पहले स्थान की टीम बनाम ग्रुप ए, सी व डी के तीसरे स्थान की टीम- शाम 8 बजे से, नई दिल्ली 17 अक्टूबर मैच 39 - ग्रुप सी के पहले स्थान की टीम बनाम ग्रुप बी, ई व एफ के तीसरे स्थान की टीम - शाम 5 बजे से, गोवा मैच 40 - ग्रुप बी के दूसरे स्थान की टीम बनाम ग्रुप एफ के दूसरे स्थान की टीम- शाम 8 बजे से, गोवा मैच 41 - ग्रुप ई के पहले स्थान की टीम बनाम ग्रुप डी के दूसरे स्थान की टीम - शाम 5 बजे से, गुवाहाटी मैच 42 - ग्रुप एफ के पहले स्थान की टीम बनाम ग्रुप ई के दूसरे स्थान की टीम - शाम 8 बजे से, कोलकाता 18 अक्टूबर मैच 43 - ग्रुप ए के पहले स्थान की टीम बनाम ग्रुप सी, डी ई के तीसरे स्थान की टीम - शाम 5 बजे से, नवी मुंबई मैच 44 - ग्रुप डी के पहले स्थान की टीम बनाम ग्रुप बी, ई, एफ के तीसरे स्थान की टीम - शाम 8 बजे से, कोच्चि क्वार्टर फाइनल 21 अक्टूबर मैच 45 - मैच 42 का विजेता बनाम मैच 43 का विजेता - शाम 5 बजे से, गुवाहाटी मैच 46 - मैच 38 का विजेता बनाम मैच 41 का विजेता - शाम 8 बजे से, गोवा 22 अक्टूबर मैच 47 - मैच 39 का विजेता बनाम मैच 40 का विजेता - शाम 5 बजे से, कोच्चि मैच 48 - मैच 37 का विजेता बनाम मैच 44 का विजेता - शाम 8 बजे से, कोलकाता सेमीफाइनल 25 अक्टूबर मैच 49 - मैच 46 का विजेता बनाम मैच 45 का विजेता - शाम 8 बजे से, गुवाहाटी मैच 50 - मैच 48 का विजेता बनाम मैच 47 का विजेता - शाम 8 बजे से, नवी मुंबई तीसरा स्थान और फाइनल 28 अक्टूबर मैच 51 - तीसरे स्थान के लिए-शाम 5 बजे से, कोलकाता मैच 49 का विजेता बनाम मैच 50 का विजेता मैच 52 - फाइनल -शाम 8 बजे से,कोलकाता फीफा अंडर-17 विश्व कप: 21 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल है यह खिलाडी फीफा अंडर-17 विश्व कप का आगाज कल से "TRP" के लिए हो रहे है बिगबॉस के घर इतने झगडे Bigg Boss-11 Day 2: ये 5 अफलातून बने खतरे की घंटी, हुए नॉमिनेट नहीं होगा फिल्म 'इत्तेफाक' का प्रमोशन...