नई दिल्ली- भारत में हमेशा से क्रिकेट को पसंद किया जाता रहा है. लेकिन अब देश के कई हिस्सों में विश्व के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल के लिए भी लोगों के मन में काफी उत्साह रहता है. भारत के फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि इस बार फीफा अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी भारत कर रहा है. अगले महीने 6 से 28 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाले इस बहुचर्चित टूर्नामेंट में कुल 24 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस दौरान देश के 6 शहरों में टूर्नामेंट के कुल 52 मैच खेले जाएंगे. इनमें नई दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, मुंबई, कोच्ची और गोवा शामिल हैं. ग्रुप एंव मैच- इस टूर्नामेंट के लिए कुल 6 ग्रुप बने हैं जिनमें 4-4 टीमों को सम्मिलित किया गया है. भारतीय टीम को अमेरिका, घाना और कोलंबिया के साथ ग्रुप A में जगह मिली है. पहले चरण में हर टीम अपने ग्रुप की बाकि टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. इसके परिणाम के अनुसार कुल 16 टीमें दुसरे चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद क्वार्टर फाईनल, सेमी फाईनल और फाईनल चरण के मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम के ग्रुप मैच- 6 अक्टूबर: भारत बनाम अमेरिका (नई दिल्ली) 9 अक्टूबर: भारत बनाम कोलंबिया (नई दिल्ली) 12 अक्टूबर: भारत बनाम घाना (नई दिल्ली) FIFA UNDER -17 फुटबॉल वर्ल्ड कप से जुड़ी रोचक जानकारियाँ जब युवराज सिंह ने की थी ऑस्ट्रेलिया की जमकर धुनाई शिखर धवन- डेविड वार्नर एक-दुसरे के रिकॉर्ड के काफी करीब अमेरिकी वेबसाइट का दावा- स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स की मौत...! न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में