कुछ ही रोज में FIFA World Cup 2018 का आगाज होने वाला है जिसको लेकर दुनियाभर की दिग्गज टीमों ने अपनी कमर कस ली है. इसी बीच खबर है कि जर्मनी फुटबॉल टीम के गोलकीपर मैनुएल नॉयर FIFA World Cup 2018 का हिस्सा होंगे और वह लेरॉ सेन की जगह लेंगे. सेन को फीफा वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है. सोमवार को जर्मनी टीम के फुटबॉल कोच जोकिम लोव ने नॉयर को टीम में शामिल करने की घोषणा की है. गौरतलब है कि, मैनुएल नॉयर करीब आठ महीने बाद फूटबाल मैदान पर वापसी कर रहे है. उन्हें पिछले साल सितम्बर में पैर में फैक्चर हो गया था. हालांकि, शनिवार को वो ऑस्ट्रिया के खिलाफ मैत्री मैच में मैदान पर खेलते दिखे थे. इस मैच में नॉयर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी फिटनेस को सही साबित किया था. बता दें कि इससे पहले जर्मनी मीडिया में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि नॉयर को टीम में शामिल किया जाएगा तो वह गोलकीपर की भूमिका में नहीं दिखेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जर्मनी को वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच में 2-1 से ऑस्ट्रिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत 14 जून से होनी है. यह है क्रिस्टियानो रोनाल्डो का चट्टानी बॉडीगार्ड जानें कपिल देव से क्यों मिलने पहुंचे अमित शाह