रूस: आज रूस में फुटबॉल विश्व कप में तीन मैच खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में ग्रुप ए में मौजूद उरूग्वे का सामना मिस्र से होगा. मिस्र की टीम 28 साल बाद फीफा विश्व कप खेलने उतर रही है ऐसे में सबकी नजरें उनकी टीम पर टिकी होंगी. वही उरुग्वे की टीम का दारोमदार स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ए़डिसन कवानी के कंधो पर होगा. चोट के कारण टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सालाह के खेलने को लेकर असमंजस बना हुआ है. फीफा विश्व कप में आज का दूसरा मुकाबला रात 8 बजकर 30 मिनट पर ग्रुप बी की 2 टीम मोरक्को और ईरान के बीच खेला जायेगा. बता दें कि मोरक्को 1998 के बाद पहली बार विश्व कप में भाग ले रहा है. वही विश्व कप में जगह बनाने वाली ईरान एशिया की सबसे अच्छी रैंकिंग वाली टीम है. आज का बड़ा और तीसरा मुकाबला देर रात 11 बजकर 30 मिनट पर विश्व कप 2018 के पहले सबसे बड़े मुकाबले में स्पेन और पुर्तगाल की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. इस मुकाबले में सभी की निगाहें स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो पर बनी रहेंगी. वही विश्व कप शुरू होने से एक दिन पहले कोच जुलेन लोपतेगुई को बर्खास्त करने के कारण स्पेन की टीम थोड़ा दबाव में खेलेगी. क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा और परिवार संकट में शोक में डूबा क्रिकेट जगत, भारतीय क्रिकेटर जडेजा का हुआ निधन भारत-अफगानिस्तान टेस्ट :भारत की पहली पारी 474 पर सिमटी