नई दिल्लीः भारत ने फीफा विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबले मं शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई कप विजेता कतर को ड्रा पर रोक दिया है। टीम पहले मैच में ओमान के हाथों मैच गंवा बैठी थी। कप्तान सुनील छेत्री के बिना मैदान में उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इसी साल जनवरी में एशियाई कप जीतने वाली कतर की टीम को कोई गोल नहीं करने दिया. पूरे मैच में गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू सितारे बन कर चमके और ग्रुप ई के मुकाबले में उन्होंने कतर को कोई गोल नहीं करने दिया। ताजा फीफा रैंकिंग में 103 नंबर पर काबिज भारत ने विश्व की 62वें नंबर की टीम कतर को उसके ही मैदान में ड्रॉ पर रोक दिया. इसमें कोई शक नहीं कि हालिया कुछ समय में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ परिणाम हैं। इसके साथ ही भारत चौथी टीम बन गई है, जिसके खिलाफ इस साल कतर की टीम स्कोर नहीं कर पायी. इससे पहले कोलंबिया, ब्राजील और अर्जेंटीना के खिलाफ इस साल कतर की टीम स्कोर नहीं कर पायी थी। वही भारत एकमात्र ऐसी एशियन टीम बन गई है, जो इस साल कतर से हारी नहीं। पिछली बार जब भारत और कतर आमने-सामने हुए थे तो कतर ने 6-0 से मात दी थी. पिछली बार सितंबर 2007 में विश्व कप क्वालीफायर में दोनों टीमें आधिकारिक रूप से आमने- सामने हुई थीं. कतर के साथ ड्रॉ खेलने से पहले गुवाहाटी में पांच सितंबर को भारत को ओमान ने एक के मुकाबले दो गोल से हराया था। यूएस ओपन की विनर बियांका ने जीत के बाद भविष्य पर कही यह बात PKL 2019 : यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को दी करारी शिकस्त नाबालिग तैराक का यौन शोषण करने वाला कोच गिरफ्तार