ओलिंपिक क्वालिफायर के लिए महिला और पुरूष टीमों का ऐलान, इन्हें मिली कमान

नई दिल्लीः हॉकी इंडिया ने एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वालिफायर के लिए भारतीय महिला एवं पुरूष टीमों की घोषणा कर दी है। अठारह सदस्यीय पुरुष टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह करेंगे जबकि फॉरवर्ड एस वी सुनील उप कप्तान होंगे. वहीं इंग्लैंड दौरे पर गयी महिला टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जिसकी कप्तान रानी होंगी जबकि उप कप्तान गोलकीपर सविता होंगी। पुरुष और महिला टीमें ओड़िशा के भुवनेश्वर में एक और दो नवंबर को अपनी प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ेंगी।

आठ बार के ओलिंपिक चैंपियन भारत (एफआईएच विश्व रैंकिंग पांच) का सामना रूस (22 रैंकिंग) से होगा. महिला टीम (नौ रैंकिंग) की भिड़ंत अमेरिकी महिला टीम से होगी जिसकी रैंकिंग 13 है. पुरुष टीम में दो गोलकीपर पी आर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक हैं। कप्तान मनप्रीत फॉरवर्ड पंक्ति की अगुआई करेंगे जिसमें मंदीप सिंह, आकाशदीप सिंह और रमनदीप सिंह शामिल हैं. पुरूष मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘बेल्जियम में दौरे की अच्छी तैयारियों के बाद इस टूर्नामेंट के लिये सर्वश्रेष्ठ 18 खिलाड़ियों का चयन करना काफी मुश्किल था. हमने बेहद संतुलित टीम चुनी है।

पुरुष टीम : मनप्रीत सिंह (कप्तान), पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, सुरेंदर कुमार, गुरिंदर सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास, नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, ललित कुमार उपाध्याय, एसवी सुनील, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह और सिमरनजीत सिंह।

महिला टीम: रानी रामपाल (कप्तान), सविता, रजनी इतिमारपू, दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, रीना खोखर, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरंबम, निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, नमिता टोप्पो, वंदना कटारिया नवनीत कौर, लालरेमसियामी, नवजोत कौर और शर्मिला देवी।

निकहत जरीन की शिकायत पर खेल मंत्री ने दिया यह जवाब

रोनाल्डो क्लब से नहीं बल्कि सोशल मीडिया से करते हैं मोटी कमाई, जानें कैसे

फ्रेंच ओपन से पहले किसी टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे फेडरर, ये है कारण

Related News