FIH Pro League: टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन, विश्व चैंपियन बेल्जियम को 2-1 से हराया

इंडिया पुरुष हॉकी टीम ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बीते शनिवार यानी 8 फरवरी 2020 को यहां विश्व चैंपियन बेल्जियम को 2-1 से हराकर उलटफेर कर एफआईएच प्रो लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. एफआईएच प्रो लीग के शुरुआती दो मैचों में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम नीदरलैंड को हराने के बाद भारत ने यहां कलिंगा स्टेडियम में हुए रोमांचक मुकाबले में दुनिया की नंबर एक टीम बेल्जियम को शिकस्त देकर जीत की लय जारी रखी. मंदीप सिंह ने मैच के दूसरे ही मिनट में मैदानी गोल करके भारतीय टीम को आगे कर दिया लेकिन गौतियर बोकार्ड ने 33वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर ताकतवर ड्रैग फ्लिक से यूरोपीय चैंपियन बेल्जियम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.

रमनदीप ने 47वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से निर्णायक गोल दागा; वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार रमनदीप सिंह ने 47वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से निर्णायक गोल दागा जिससे दुनिया की चौथे नंबर की टीम ने उसी स्टेडियम में दर्शकों के सामने जीत दर्ज की, जहां उसने नीदरलैंड को दो बार मात दी थी. इस शानदार जीत से भारत ने 2003 में आई विश्व रैंकिंग प्रणाली में पहली बार पांचवें से चौथे नंबर पर अपनी रैंकिंग मजबूत की. दोनों टीमें अब रविवार को इसी स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने सामने होंगी. अपनी पहली एफआईएच हाकी प्रो लीग में नीदरलैंड पर 5-2 और शूटआउट में 3-1 (नियमित समय में 3-3) की जीत से शानदार शुरुआत करने वाली भारत ने इस प्रतियोगिता में बेल्जियम की जीत की लय रोक दी.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस मैच से पहले बेल्जियम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में 4-2 के समान अंतर से और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ 6-2 और 3-1 से जीत हासिल की थी. लेकिन वह भारत के खिलाफ मौकों को गोल में तब्दील करने में जूझती दिखी.

VIDEO: पांच साल बाद 'मास्टर ब्लास्टर' ने थामा बल्ला, पहली ही गेंद पर जड़ दिया चौका

Ind Vs NZ: क्या टीम इंडिया को होगा सूपड़ा साफ़ ? न्यूज़ीलैंड ने अंतिम वनडे के लिए बनाया ये प्लान

Bushfire Bash: लारा-पोंटिंग ने बल्ले ने मचाया तूफ़ान, फिर वॉटसन-सायमंड्स ने बिखेरा जलवा

Related News