साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ मिलकर साल की सबसे बड़ी फिल्म '2.0' लेकर आ रहे हैं. आपको बता दें इस फिल्म को बनने में लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत लगी. जी हाँ... और सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने से पहले ही 370 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. ये फिल्म बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. सूत्रों के मुताबिक फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स के जरिए यह इतनी ज्यादा कमाई कर डाली है. फिल्म 2.0 लाइका प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी है और फिल्म '2.0' के सैटेलाइट राइट्स 120 करोड़ में बिके है, जबकि डिजिटल राइट्स के सभी वर्जन (हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा) 60 करोड़ रुपए में बिके है. सूत्रों की माने तो फिल्म 2.0 के प्रोड्यूर्स ने नॉर्दन बेल्ट, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स भी बेचे, लेकिन अब तक तमिलनाडु और ओवरसीज क्षेत्रों के राइट्स को नहीं बेचा है. यहाँ जानिए '2.0' फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन का पूरा ब्रेक-अप- सेटलाइट राइट्स: 120 करोड़ रुपए (सभी वर्जन) डिजिटल राइट्स: 60 करोड़ रुपए (सभी वर्जन) नॉर्थ बेल्ट राइट्स: 80 करोड़ रुपए आंध्र प्रदेश/तेलंगाना राइट्स: 70 करोड़ रुपए कर्नाटक राइट्स: 25 करोड़ रुपए केरल राइट्स: 15 करोड़ रुपए कुल इनकम: 370 करोड़ रुपए Good News... फिल्म '2.0' में इस किरदार में नजर आएंगी ऐश्वर्या 2.0 SECOND TEASER : खतरनाक पक्षी बनकर रजनीकांत को उड़ाने आए अक्षय 2.0 : 7500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने को तैयार है अक्षय रजनीकांत की फिल्म