फिल्म 'अज्जी' में नजर आने वाली एक्ट्रेस 'सुषमा देशपांडे' के लिए ये फिल्म बहुत चैलेंजिंग थी. इस फिल्म के लिए सुषमा ने मुर्गा और बकरा काटने की ट्रेनिंग ली है. इस बारे में बताते हुए सुषमा ने कहा कि, 'ये फिल्म उनके लिए काफी चैलेंजिंग थी.' इस फिल्म में सुषमा देशपांडे ने अज्जी का किरदार निभाया है. अज्जी यानी दादी होता है जिसकी पोती नाबालिग है. अज्जी की पोती के साथ एक राजनेता दुष्कर्म करता है. अज्जी की पोती को सिस्टम से न्याय नहीं मिलता है जिसके बाद वो खुद अपनी पोती को न्याय दिलाने की ठान लेती है. इसके लिए अज्जी मटन शॉप पर जाकर बकरा काटने की ट्रेनिंग भी लेती है. इसके बाद अज्जी उस राजनेता से बदला लेने में सफल होकर क्या अपनी पोती को न्याय दिला पाती है? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगा. फिल्म के लिए मुर्गा-बकरा काटने की ट्रेनिंग लेने के बारे में सुषमा बताती है कि, 'यह भूमिका बहुत ही चुनौतीपूर्ण थी, जिसके चलते इसे निभाने के लिए मानसिक तौर पर तैयार होना आवश्यक था. इसके लिए कई वर्कशॉप की. शुरुआत में मैंने मुर्गा या मटन कांटने वाले कई वीडियो देखे. उसके बाद मैं मटन शॉप पर जाकर उसे कांटने का भी अभ्यास किया. मेरे लिए यह बहुत कठिन काम था. मैंने इस भूमिका के लिए मटन कांटने का पूरा तौर तरीका सीखा है.' आपको बता दे फिल्म 'अज्जी' के डायरेक्टर देवाशीष माखीजा है. अज्जी का प्रीमियर बूसन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मामी फिल्म फेस्ट में भी हो चूका है. ये फिल्म 24 नवम्बर को रिलीज़ होगी. बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर क्वांटिको-3 के लिए प्रियंका ने बदल डाला अपना 'Look' गोवा में छुट्टियां मना रहे है करन और बिपाशा आदित्य मेरा झूठ पकड़ लेते है- करण जौहर