मार्वल स्टूडियोज के सिनेमा यूनिवर्स के बैनर तले 16 फरवरी को रिलीज़ हुए काले सुपर हीरोज़ की फिल्म 'ब्लैक पैंथर' हॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाए करने में पीछे नहीं हट रही है. फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते में धमाके दार कमाई की और इसकी के साथ फिल्म 'ब्लैक पैंथर' ने एक और मील का पत्थर पार कर लिया. फिल्म ने अबतक जहाँ दुनियाभर से 1 अरब 29 करोड़ 98 लाख 55 हजार 70 डॉलर बटोरे हैं.जबकि 3 दिन पहले इस फिल्म ने 1997 में रिलीज़ होने वाली एतिहासिक फिल्म टाइटैनिक को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़कर एक नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया. 'ब्लैक पैंथर' ने अबतक अमेरिका के बॉक्स ऑफिस से $ 66 करोड़ 53 लाख 55 हजार 740 डॉलर कमाकर टाइटैनिक को भे पीछे छोड़ दिया. ब्लैक पैंथर इतनी कमाई करने के बाद अब अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी बड़ी फिल्म बन गई है. आपको बता दें मार्वल स्टूडियो की एक और बड़ी फिल्म इसी महीने 27 तारीख़ रिलीज़ होने वाली है जो कि दुनिया भर के स्क्रीन पर दिखाई जाएगी. मल्टी सुपर हीरोज वाली यह फिल्म साल 2012 में आयी फिल्म 'एवेंजर्स' का तीसरा और आखिरी भाग होगी. दीपिका से शादी के बाद छत पर चढ़कर सबको बताऊंगा... CWG 2018: ब्लैक का हौसला बढ़ाने आएंगे बोल्ट विवादों में बॉलीवुड के गायक प्रीतम, होगी कार्यवाही