'पद्मावती' मामला पंहुचा SC, फिल्म से विवादित सीन्स हटाने की दायर हुई याचिका

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है. यहाँ एक वकील ने फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता की मांग है कि फिल्म से उन आपत्तिजनक सीन्स को हटाया जाए जो बवाल की वजह बने हुए हैं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई की जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट भी याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है. 'पद्मावती' मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई है और अब अगली सुनवाई 20 दिसंबर को रखी गई है.

 

फिल्म के खिलाफ लगाई गई याचिका में ये मांग की गई है कि, फिल्मी की रिलीज पर रोक लगाई जाए, क्योंकि फिल्म से रानी पद्मावती की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं याचिका में सेंसर बोर्ड से ये आग्रह भी किया है वे कमिटी बनाकर आपत्तिजनक सीन हटाए. याचिका में लिखा गया है कि, 'जब दिल्ली के शासक अलाउद्दीन खिजली की गलत नजर रानी पद्मिनी पर पड़ी थी तो उन्होंने 16000 अन्य महिलाओं के साथ जौहर कर लिया था. उनका चरित्र महान था और वह आज भी हमारी आन-बान-शान हैं. फिल्म में इतिहास की मनगढ़ंत कहानी बनाई गई है.' बता दे ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

श्रीलंका जाकर आप खा सकते है जैकलीन के हाथ का खाना

चलती गाड़ी से गिरी प्रियंका चोपड़ा, को-स्टार ने की बचाने की कोशिश

कैसे करें किसी लड़की से फ़्लर्ट

 

Related News