जाने माने मशहूर दिवंगत फिल्म निर्माता विजय आनंद की पत्नी सुषमा आनंद का निधन हो गया है। मिल रही खबर के अनुसार, रविवार रात हार्ट अटैक आने के कारण सुषमा आनंद की मृत्यु हो गई। केटनाव स्टूडियोज के प्रबंधक कुक्को शिवपुरी ने बताया कि कल रात सुषमा कुर्सी पर बैठे-बैठे फर्श पर गिर गईं। उनके बेटे वैभव दौड़ते हुए आए, उन्हें बिस्तर पर लिटाया। उन्होंने उनसे बात करने का प्रयास किया किन्तु, उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। फिर डॉक्टर आए तथा उन्होंने उन्हें मृत घोषित किया। कुक्को शिवपुरी ने बताया कि चिकित्सक ने मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई है। बता दें, सुषमा आनंद न केवल देव आनंद की भाभी थीं बल्कि उनकी रियल भांजी भी थीं। जी हां, फिल्म मेकर विजय आनंद ने अपनी बहन की बेटी से शादी कर ली थी। जब उन्होंने शादी की थी तब पूरा आनंद परिवार सदमे में चला गया था। उनसे नाराज हो गया था। शादी के कुछ वर्ष पश्चात् सुषमा ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने वैभव आनंद रखा। विजय आनंद अपने दोनों बड़े भाई देव और चेतन आनंद की ही भांति बेहद कामयाब थे। हालांकि, वर्ष 1971 में जब उनकी फिल्म 'तेरे मेरे सपने' फ्लॉप हो गई तब वह तनाव में चले गए तथा फिर उन्होंने ओशो की शरण ले ली। 7 वर्षों तक स्वयं को जैसे-तैसे संभाला तथा फिर वर्ष 1978 में अपनी बहन की बेटी सुषमा से शादी कर ली। समाज ने उनकी शादी का खूब विरोध किया लेकिन, वे दोनों साथ में बेहद खुश रहने लगे। वर्ष 2004 में विजय आनंद का निधन हो गया तथा पति के जाने के 19 वर्ष पश्चात् सुषमा भी चली गईं। मंगेतर राघव संग परिणीति चोपड़ा ने किए महाकाल के दर्शन, इस अवतार में नजर आया कपल सुहाना खान की ये चीज चुराना चाहती हैं अनन्या पांडे, खुद किया खुलासा बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के कहने पर 'गदर 2' करने के लिए माने सनी देओल, खुद किया खुलासा