अरुण जेटली ने कांग्रेस से कहा- तैयार हूँ बहस के लिए

नई दिल्ली: नोटबंदी पर लगातार कांग्रेस और अन्य राजनितिक पार्टिया सरकार को घेरने का काम कर रही है. वही इस पर लगातार विवादित बयान भी दिए जा रहे है. ऐसे में सरकार द्वारा भी इसका करार जवाब दिया जा रहा है. ऐसे में हाल ही में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिंदबरम की तरफ से सरकार पर किए गए हमले और इसे साल का सबसे बड़ा 'घोटाला' करार देने के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधा है. जिसमे उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम पर बताया और उनके खिलाफ कांग्रेस द्वारा कोई कारवाही नही किये जाने की बात कही.

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी को एक बड़ा कदम बताया है. उन्होंने इससे भविष्य में बहुत सारा फायदा होने की बात कही है. उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य राजनितिक पार्टियों पर बोलते हुए कहा है कि सरकार संसद में बहस को तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने डिजिटलीकरण को एक अच्छा विकल्प बताया है.

आपको बता दे कि पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने नोटबंदी पर बोलते हुए इसे इस साल का सबसे बड़ा घोटाला बताया था. जिसके बाद अरुण जेटली ने इसका माकूल जवाब दिया.

कैशलेस पेमेंट को बढ़ाने के लिए सरकार ने दिया शानदार ऑफर

Related News