बिना टिकट यात्रा करने वालो से वसूला जुर्माना 7.59 करोड़

भारतीय रेलवे में लगातार बढ़ रही बिना टिकट की यात्रा के चलते रेलवे को हर साल लाखो का नुक्सान हो है उस नुक्सान की भरपाई करने के लिए रेलवे ने एक विशेष अभियान चला रखा है जो बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध कर्रवाई कर रहा है  जिसे इस साल नवंबर के महीने में शुरू किया गया है . बताया जा रहा है कि इस अभियान के जरिए रेलवे को लाखों का फायदा हुआ है

आपको बता दें कि पश्चिम रेलवे ने नवंबर 2017 में बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध कर्रवाई करने का अभियान चलाया है  इस अभियान के चलते अबतक रेलवे को लाखों रूपए का फायदा हुआ है इस दौरान बिना बुक किए गए सामान के प्रकरणों सहित बिना टिकट यात्रा/ अनियमित यात्रा के लगभग 1 लाख 82 हजार मामले पकड़े है  इन मामलों में 7.59 करोड़ रुपये जुर्माने के रूप में प्राप्त किए है इसके अतिरिक्त 876 भिखारियों और अनधिकृत फेरीवालों को रेल परिसर से बाहर कर जुर्माना वसूल किया गया  है इस कार्रवाई में अबतक 46 व्यक्तियों को जेल भेजा गया.

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि नवंबर 2017 में  दलालों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पश्चिम रेलवे ने  235 जांचें आयोजित की है  इनमें 128 व्यक्तियों को पकड़ा गया  है उन सभी से  रेल अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा चलाते हुए जुर्माना लिया गया. नवंबर 2017 के दौरान, सुरक्षिणी दस्ते द्वारा 12 वर्ष से अधिक उम्र के 66 स्कूली बच्चों को उपनगरीय ट्रेनों के महिला डिब्बों में सफर करते हुए पाया गया, जिन्हें वहां से हटाया गया.

जानें दिसम्बर माह आपके जीवन को कैसे प्रभावित कर रहा है?

घर में एज्युकेशन टाॅवर कि मौजूदगी मात्र से बच्चे बनते है समझदार

हथेली पर बनने वाला यह निशान इंसान को बनाता है कुछ खास

 

Related News