शाहरुख खान के खिलाफ केस दर्ज

सुपरस्टार शाहरुख खान के खिलाफ कथित तौर पर 'हंगामा करने' और रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज हुआ है। ख़बरों के मुताबिक, किंग खान पार 25 जनवरी को रिलीज हुई अपनी फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के दौरान कोटा रेलवे स्टेशन पर हंगामा खड़ा करने और भारतीय रेलवे की संपत्ति को हानि पहुंचाने का आरोप लगा है।

एक जीआरपी अधिकारी के मुताबिक, रेलवे कोर्ट के निर्देश पर जीआरपी  ने मंगलवार रात शाहरुख खान के खिलाफ यह केस दर्ज किया। इसकी शिकायत रेलवे कोर्ट को कोटा रेलवे स्टेशन पर स्टॉल लगाने वाले एक विक्रेता ने की थी। 

शिकायतकर्ता विक्रम सिंह ने आरोप लगाया है कि 23 जनवरी को जब शाहरुख अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचे, तब वहां बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक जमा हो गए। इस वजह से रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। 

साथ ही किंग खान ने ट्रेन के कोच के दरवाजे पर खड़े होकर लोगों की ओर कुछ उछाला था। इसे लेने के लिए लोगों के बीच होड़ लग गई। इस हंगामे के कारण विक्रम की रेहड़ी पलट गई और उसपर रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा। 

साथ ही शिकायतकर्ता का कहना है कि इस दौरान उन्हें चोट भी लगी है। 

शाहरूख खान के विरूद्ध उपद्रव भड़काने का आरोप

राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर दो युवक गिरफ्तार : जम्मू

आमिर-शाहरुख़ का 'दोस्ताना' फिर से हुआ पल्लवित...

कमाई में 'रईस' से आगे निकली 'काबिल'

 

Related News