खजराना गणपति पर भाजपा प्रत्याशी ने चढ़ाया चोला, तो दर्ज हो गई FIR

इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में चोला चढ़ाने के मामले में भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी पर FIR दर्ज करवाई गई है. शंकर लालवानी पर यह कार्रवाई कांग्रेस की तरफ से की गई शिकायत के बाद की गई है. यह FIR धारा-188 के अलावा धार्मिक संस्था अधिनियम की धारा 7 व 3A के तहत दर्ज की गई है. इसके साथ ही खजराना मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट पर भी मामला दर्ज किया गया है.

दरअसल, चुनावी प्रचार के दौरान बुधवार को शंकर लालवानी खजराना मंदिर पहुंचे थे. मंदिर में दर्शन के दौरान लालवानी ने भगवा रंग का चोला गणेश जी को चढ़ाया था. विशेष बात ये थी कि इस चोले पर भाजपा का चुनाव चिन्ह भी बना हुआ था. लालवानी के मंदिर में ऐसा चोला चढ़ाने के बाद सियासी गलियों में सरगर्मिया बढ़ गई थी और कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से उनकी शिकायत करते हुए आचार सहिंता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. जिस पर निर्वाचन आयोग ने लालवानी को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा था.

कांग्रेस की शिकायत के बाद जांच में जुटी निर्वाचन आयोग की टीम ने पाया कि भाजपा प्रत्याशी लालवानी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इसके बाद जिला चुनाव अधिकारी लोकेश कुमार जाटव के आदेश पर बुधवार रात खजराना पुलिस ने उनके और मंदिर के पुजारी अशोक महाराज (भट्‌ट) पर FIR  दर्ज कर ली. 

भिवानी में बोले राजनाथ सिंह- यह चुनाव राष्ट्रवाद व आतंकवाद के बीच लड़ा जा रहा है

शिवराज के लिए च्यवनप्राश, आई ड्रॉप और बादाम लेकर बंगले पर पहुंचे कांग्रेसी

आज विजय संकल्प सभाओं के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे मोदी और शाह

 

Related News