लखनऊ: हाल में मिली ताजा जानकारी में पता चला है कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और अमेठी से पार्टी के प्रत्याशी गायत्री प्रजापति पर रेप का आरोप लगने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. बता दे कि इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने गैंगरेप और यौन उत्पीड़न के मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद गायत्री प्रजापति पर केस दर्ज किया गया है. समाजवादी पार्टी के लिए यह परेशानी की बात हो सकती है. जिसमे प्रजापति पर चुनाव के ठीक पहले ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिसके चलते उत्तरप्रदेश में परिवहन मंत्री रह चुके गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार किया जा सकता है. गौरतलब हे कि 35 वर्षीय पीड़िता ने गायत्री प्रजापति को लेकर कहा था कि उन्होंने पार्टी में अच्छा पद दिलवाने का लालच दिया और उसे अपने जाल में फंसा लिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसके साथ गैंगरेप भी किया. इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी और फिर वह सर्वोच्च न्यायालय चली गई थी. इसके अलावा गायत्री प्रजापति पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में अवैध कब्जा, अवैध उत्खनन आदि आरोप भी बताये जा रहे है. अमित शाह ने कहा सीएम अखिलेश ने मान ली है हार सपा- कांग्रेस गठबंधन परओवैसी ने कहा यह दादरी-बाबरी का मिलन है आजम बोले- मुसलमान खाली बैठेगा तो बच्चे ही पैदा करेगा