रात में दिखा सुबह जैसा उजाला, बाहर जाकर देखा तो उड़ गए होश

नई दिल्ली : राजधानी के डाबड़ी और बिंदापुर इलाके में बुधवार तड़के बदमाशों ने सड़क किनारे खड़ी 15 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। बदमाश एक घंटे तक अपनी करतूत को अंजाम देते रहे, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। गाड़ियों के मालिकों ने डाबड़ी और बिंदापुर थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच के दौरान पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिली हैं, जिनमें दो बदमाश अपने हाथ में ज्वलनशील पदार्थ लिए गाड़ियों में आग लगाते दिख रहे हैं।

यूपी में आतंक, घर में घुसकर दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या

घर के बाहर खड़े करते हैं वाहन 

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार घनी आबादी वाले बिंदापुर और डाबड़ी में स्थित कॉलोनियों में पार्किंग की समस्या है। आमतौर पर लोग अपने वाहन घर के बाहर खड़े करते हैं। तड़के तीन से चार बजे के बीच महावीर एन्क्लेव पार्ट तीन व पंचशील कॉलोनी में बदमाशों ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले किया। इनमें कार, स्कूटी और बाइक शामिल हैं।

नशा मुक्ति केंद्र से अचानक ग़ायब हुए रोगियों में से 25 पुलिस गिरफ्त में

कुछ वाहनों को नहीं लगा पाए आग 

रहवासियों ने बताया गाड़ियों से आग की लपटें निकलने लगीं तो इलाके के लोगों को इसका पता चला। सभी घर से बाहर आकर आग बुझाने में जुट गए। ज्यादातर गाड़ियां पूरी तरह जलकर कबाड़ा हो गईं। कुछ वाहन ऐसे भी हैं, जिनमें बदमाश कोशिश के बाद भी आग नहीं लगा पाए। हालांकि उनका कुछ हिस्सा जल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोगों ने किस्त पर गाड़ियां खरीदी थीं तो कुछ का इंश्योरेंस खत्म हो गया था।

साइकिल चला रही लड़की के पास आए उस्की क्लास के लड़के और ले गए सुनसान जगह...

माँ के पास जाकर सो गया बेटा और बनाने लगा संबंध तभी...

माँ ने डांट दिया तो मुंबई भागने लगी 11 साल की बच्ची, रस्ते में हुआ कुछ ऐसा कि...

 

Related News