होटल में लगी आग, कप्तान धोनी ने दिखाई तत्परता

इन दिनों भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विजय हज़ारे ट्रॉफी में झारखण्ड की टीम की कप्तानी कर रहे है. शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच होना था, लेकिन शुक्रवार सुबह अचानक ही जिस होटल में झारखण्ड की टीम ठहरी थी, वहां आग लग गई. जिस वक़्त आग लगी थी तब झारखण्ड की टीम के खिलाड़ी ब्रेकफास्ट कर रहे थे. इस दौरान धोनी की नजर होटल में बढ़ रहे धुएं की तरफ पड़ी और उन्होंने तुरंत फायर अलार्म भी सुना.

धोनी ने तुरन्त अपनी टीम के खिलाड़ियों से बाहर की तरफ चलने को कहा. इसके बाद धोनी ने होटल स्टाफ को भी इसकी जानकारी देते हुए बाकी लोगों को भी इस बारे में बताने के लिए कहा. इस दौरान झारखण्ड की टीम के खिलाड़ियों के कपड़े और खेल का सामान तक जल गया है.

ऐसे में शुक्रवार को झारखंड और बंगाल के बीच खेला जाने वाला सेमीफाइनल मैच आज शनिवार को खेल जाएगा. बता दे कि होटल में ठहरे करीब 550 इंडियन फॉरनर्स गेस्ट को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया है. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने होटल में लगी आग पर काबू पा लिया है.

भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली जाएगी T20 सीरीज

DRS विवाद में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के रुख पर भड़के गावस्कर

धोनी से मिलने मैदान पर पहुंचा फैन, छुए पैर

ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, खेल रहा है 800वां टेस्ट मैच

Related News