आग लगने से मचा हड़कंप, जानिए आज के दिन की तीन बड़ी घटनाएं

इंदौर: यह घटना शुक्रवार की सुबह यानी आज की हैं. आग लगने की तीन अलग-अलग जगह की घटना हैं. यहाँ इन जगह में आग लगने से हड़कंप मच गया हैं. पहली घटना इंदौर-उज्जैन रोड पर जहां विद्युत डीपी में ऑयल टपकने से भीषण आग लग गई. इसी बीच कनाड़िया रोड पर भीषण आग की चपेट में एक टीन शेड आ गया हैं, लोगों का कहना हैं कि यहाँ मूर्तियां बनाने का काम होता था. वही एक  खरगोन में तो एक चलती वैन में आग लग गई थी. वही मालिक ने खुद की जान वैन से कूदकर बचाई हैं. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह उज्जैन रोड पर जेतपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां मौजूद बिजली डीपी में भीषण आग लग गई. वही ऑयल टपकने से लगी आग ने पलभर में ही इतना विकराल रूप ले लिया. वही देखते ही देखते आग आसपास फैल गई. वही डीपी में हुए धमाके की आवाज से क्षेत्रवासी डर गए. सूचना के पश्चात् दो से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के पश्चात् आग पर काबू पाया लिया गया.

दूसरी घटना कनाड़िया रोड पर सोम नगर के नजदीक मौजूद एक टीन शेड में अचानक आग लग गई. वही आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं गई. जिसकी मदद से आग पर काबू पाया जा सका. सूचना के अनुसार जिस जगह पर आग लगी, वहा पर दुर्गा प्रतिमा बनाने का काम किया जाता है. वही पर सुबह कुछ युवा क्रिकेट खेल रहे थे. जब शेड से धुआं उठता देख उन्होंने तुरंत  पुलिस और दमकल को सूचना कर दिया.

आज के दिन की तीसरी घटना खरगोन के डायवर्सन रोड पर शुक्रवार सुबह चलती वैन में आग लग गई थी. वही वैन से धुआं उठता देख चालक ने तुरंत गति धीमी की और वैन से कूद गया. पुलिस के मुताबिक खरगोन के अजय गुप्ता मारुति वैन में मसाला भरकर सेगांव हाट बाजार के लिए रवाना हुआ था. जब डायवर्सन रोड पर अचानक आग लग गई. तब अजय ने कार की गति धीमी की और उसमें से कूद गया. तभी कुछ दूर जाकर वैन रुकी तो तुरंत समान उतारने में लग गया. वही लोगों की सूचना के पश्चात् दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया गया.

कश्मीर मुद्दे पर मुस्लिम देशों से समर्थन मांग-मांगकर थका पाकिस्तान, किसी ने नहीं दी तवज्जो

डिफेंस एक्सपो में नदी की रेलिंग पार कर कमांडो के बीच घुसे घुसपैठि, सेना से धर दबोचा

कोरोना वायरस का सहारा लेकर बढ़ा दिए चीनी वस्तुओं के दाम, जानिए पूरी बात

Related News