लुधियाना : शहर के नूरवाला रोड पर स्थित तीन कपड़ा फैक्ट्रियों में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग इस कदर विकराल थी कि देखते देखते ही लाखों का सामान जलाकर खाक कर दिया। उधर घटना की सूचना पर दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को शांत करने में जुट गई। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, वहीं आग किस कारण से लगी यह भी पता नहीं चल पाया है। वायु चक्रवात के चलते दक्षिण-पश्चिम मानसून की गति पर पड़ा असर, इन राज्यों में देरी से बरसेंगे बदरा इस तरह हुआ घटनाक्रम प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 3-4 बजे नूरवाला रोड पर सनराज इंटरप्राइजेज में अचानक आग लग गई। इसके पौने घंटे के बाद जब तक दमकल टीम मौके पर पहुंची, तब तक पास की विनायक फैब्रिक और एक अन्य फैक्ट्री दोआबा फैब्रिक भी चपेट में आ चुकी थी। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़‍ियां सुबह से आग पर काबू पाने की कोशिश पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। छत्तीसगढ़ में शुरू हुई मुठभेड़, अब तक दो माओवादी ढेर इसी के साथ लुधियाना के अलावा नवांशहर, खन्ना, समराला, जगराओं, फगवाड़ा इत्यादि शहरों से फायर ब्रिगेड की गाड़‍ियों के अब तक 80 से ज्यादा टेंडर लग चुके हैं। हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट को बताया जा रहा है, लेकिन साफ तौर पर इसकी पुष्टि नहीं जा रही है। कांकेर में देर रात जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर जंगल में घूमने गए बच्चों के हाथ लगा नक्सलियों का देसी तीर बम, फटने से दो बच्चे गंभीर घायल राजधानी में अचानक बदला मौसम, इस दिन होगी जोरदार बारिश