जयपुर की मोटर पार्ट्स की दुकान जल कर ख़ाक

जयपुर : देश में आग लगने का दुआर चल पड़ा है, कभी मुंबई के परेल इलाके में आग तो कभी दिल्ली के बवाना में आग. इस हादसे में एक और हादसा जुड़ गया है. जानकारी मिली है की शुक्रवार के दिन जालूपुरा में थाने के पास एक मोटर पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लाग गई. 

आग के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शार्ट-सर्किट की वजह से लगी है. आग ने विकराल रूप धारण कर रखा था. वहीँ आग की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है और खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी है. पुलिस ने जानकारी दी है कि फिलहाल इस आग से कोई भी हताहत नहीं हुआ है और आग पर काबू पाने का कार्य जारी है. फिलहाल अभी तक आग लगने की वजह पूरी तरह से साफ़ नहीं हो सकी है लेकिन प्रथम दृष्टया में शार्ट सर्किट को इसकी वजह माना जा रहा है. फिलहाल जांच जारी है.

दक्षिण कोरिया: अस्पताल में लगी आग, 31 जिन्दा जले

अग्निकांड की कहानी, पब के मैनेजर की जुबानी

बवाना आग का दोषी मनोज जैन कटघरे में

Related News