फरीदाबाद: यहां के पास के गाँव बल्लभगढ़ में एक रबर गोदाम में आग लगने से लाखों का नुक्सान होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह रबर गोदाम बगैर एनओसी के संचालित हो रहा था. मिली जानकारी के अनुसार इस गोदाम की इमारत में शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे आग लग गई और लाखों का माल जल कर खाक हो गया. आग की खबर आसपास के लोगों ने 100 नंबर पर दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर टेंडर को इसकी सूचना दी गई. 8 दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जिसमें करीब 6 घंटे का समय लगा. हालांकि इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ. इस इमारत के पास बैंक और एलआइसी जैसे दफ्तर हैं जिन्हें एहतियातन खाली करा लिया गया. मौके पर मौजूद फायर टेंडर ऑफिसर सत्यवान समरीवाल ने बताया कि इस रबर गोदाम में कैमिकल था और यहां आग बुझाने का कोई इंतजाम नहीं था. न ही गोदाम मालिक के पास एनओसी थी.ऐसे में बिना एनओसी और इंतजामों के सालों से चल रहे इस गोदाम को लेकर कई सवाल पैदा हो रहे हैं. होटल में लगी आग, मार्केट भी आया चपेट में