सियोल : दक्षिण कोरिया के एक व्यवसायिक भवन में गुरुवार को आग लगने की खबर सामने आयी है. इस आग में झुलस कर लगभग 16 लोगों की जान चली गयी, वहीं 10 से ज्यादा लोग इस आग से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार कल जेकेआन शहर की एक व्यवसायिक इमारत की पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी दोपहर के वक़्त धूं-धूं कर जल उठी. वहीं मौके पर लगभग 20 फायर इंजन और 50 दमकलकर्मी पहुंचे और तकरीबन 5:40 बजे आग पर काबू पा लिया गया. वहीं दमकलकर्मियों ने जानकारी देते हुए कहा कि जो लोग घायल हुए हैं वे गंभीर नहीं हैं और भवन के अंदर खोज जारी है. वहीं जिस इमारत में आग लगी वह सियोल से लगभग 168 किमी. दक्षिण-पूर्व में स्थित है. बताया जा रहा है कि, आग इस 8 मंज़िला इमारत के फिटनेस सेंटर के बेसमेंट में बनी पार्किंग में खड़ी एक कार में लगी. वहीं एक समाचार एजेंसी के मुताबिक इस घटना के समय पीड़ित दूसरी मंज़िल पर बने पब्लिक सॉना (वाष्प स्नान कक्ष) मैं मौजूद थे. वहीं अधिकारियों का कहना है कि भवन के अंदर फिटनेस सेंटर, सार्वजनिक सॉना और रेस्तरां से और भी शव मिल सकते हैं। भोपाल का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट राख के ढेर में बदला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग महीनों तक किया गैंगरेप फिर जिन्दा जलाया