अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती झटका

ओवल :न्यूजीलेंड के ओवल में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जा रहा है. जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है. ताजा समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर में 46 /1 हो गया था. ओपनर मैक्स ब्रायंट को अभिषेक शर्मा ने ईशान पोरेल की गेंद पर लपक कर चलता किया. फ़िलहाल जेक एडवर्ड का साथ देने के लिए कप्तान जेसन क्रीज़ पर आये है. गौरतलब है कि दोनों टीम चौथी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने की होड़ में लगी होगी. इससे पहले 2012 में भी दोनों टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेल चुकी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की है. भारत ने सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा. भारत का बॉलिंग अटैक शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और ईशान पोरेल के कंधो पर होगा. अभिषेक शर्मा ,अनूकुल रॉय के साथ स्पिन की कमान संभालेंगे. दोनों टीम इस प्रकार है .

भारत : पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभमन गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियन पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनूकुल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह.

ऑस्ट्रेलिया : जेसन सांघा (कप्तान), विल सदरलैंड, जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रयांट, जैक एडवडर्स, जैक इवांस, जैरोड फ्रीमैन, रयान हेडली, बैक्टर होल्ट, नाथन मैक्स्वीनी, जोनाथन मेरलो, ल्योड पोप, जेसन राल्सटन, परम उप्पल, आस्टिन वॉ.

अंडर-19 वर्ल्ड कप: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता भारत की गेंदबाजी

इतिहास रचने को तैयार जूनियर भारतीय टीम

पाक को हराकर भारत फाइनल में, सचिन-सहवाग समेत दिग्गजों ने दी बधाई

 

Related News