नई दिल्ली: इस दिवाली के पर्व को और भी खास बनाने के लिए राजकुमार राव अपनी फिल्म मेड इन चाइना लेकर आए हैं. इस मूवी का क्लैश अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 4 और तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की सांड की आंख के साथ हुआ है. शुक्रवार, 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई राजकुमार राव की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. फिल्म को पहले दिन दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला और इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी ठीक-ठाक ही आई है. बताया जा रहा है कि फिल्म मेड इन चाइना ने अपने ओपनिंग डे पर तक़रीबन 3 करोड़ रुपये की कमाई की है. दो फिल्मों से क्लैश होने के बाद भी इसकी कमाई ठीक हो गई है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म आगे और बेहतर कमाई कर पाएगी. आपको बता दें कि फिल्म मेड इन चाइना में राजकुमार राव के साथ मौनी रॉय, सुमीत व्यास, गजराज राव, परेश रावल और बोमन ईरानी नज़र आ रहे हैं. फिल्म की कहानी रघु नाम के एक गुजराती आदमी के इर्द गिर्द घूमती है, जो भारत में बिजनेस में नाकाम होने के बाद चीन में जाकर वायग्रा बेचता है और बिजनेस टाइकून बनता है. फिल्म मेड इन चाइना से बॉलीवुड को है बहुत उम्मीद, जानिए प्रेडिक्शन Housefull 4 Prediction : धन तेरस का होगा फायदा, कमा सकती है इतने करोड़ सांड की आंख : बॉक्स-ऑफिस पर इतने करोड़ से कर सकती है शुरूआत