मेघनगर: (सुनील डाबी की रिपोर्ट)- 20 जून को सेंट अर्नाल्ड स्कूल मेघनगर में वर्ष 2022-2023 के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत बड़े ही धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ की गई। इस दौरान सभी छात्र-छात्राएं बड़े उत्साह के साथ स्कूल की यूनिफॉर्म में उपस्थित हुए। सभी बच्चों का स्वागत शिक्षकों द्वारा स्वागत गीत, आरती, तिलक और बिंदिया लगा कर किया गया। साथ ही सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप स्कूल प्रबंधन द्वारा कलम एवं पेंसिल प्रदान की गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार अपने उद्बभोदन मे निलेश‌‌ भानपुरीया द्वारा बहुत ही शिक्षाप्रद कहानी के साथ बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मंगल सिंह नायक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरसी मंगल सिंह, रोटरी क्लब अध्यक्ष निलेश भानपुरीया एवं पीटीए अध्यक्ष जेम्स पाँल, स्कूल मैनेजर फादर डिमेलो, सिस्टर जेनी अन्य‌ सिस्टर्स, शिक्षक गण अन्य स्टाफ एवं पालक गण उपस्थित थे। बता दें कि कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों द्वारा किया गया, स्वागत एवं आभार प्रदर्शन स्कूल प्रिंसिपल फादर एंड्रूस द्वारा किया गया। जल्द एयरफोर्स ऑफिसर बनेंगे अक्षय कुमार! 'अग्निपथ बढ़िया योजना, हम देंगे अग्निवीरों का साथ..', एक सुर में बोले देश के 5 बड़े उद्योगपति हाईकोर्ट में निकली नौकरियां, फटाफट कर ले आवेदन