नई दिल्ली : एक्सिस बैंक में पहले तो फर्जी खाते खोलकर करोड़ों का कालाधन सफेद कर दिया गया लेकिन जब मामला आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की जद में आया तो बैंक अधिकारियों को शर्म महसूस होने लगी। बैंक की एमडी और सीईओ शिखा शर्मा का कहना है कि उसे अपने कर्मचारियों के कामों पर शर्म महसूस हो रही है। बीते दिनों आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस बात का खुलासा किया था कि बैंक की कुछ शाखाओं में न केवल फर्जी खाते खोले गये तथा करोड़ो रूपये जमा कर लिये गये तो वहीं पुराने नोटों को भी बदलने का गौरखधंधा कतिपय कर्मचारियों की मिली भगत से किया गया। इसके बाद मामला सुर्खियों में आया और जब बैंक की साख को धक्का लगने लगा तो बैंक एमडी और सीईओ शिखा शर्मा को बोलने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि वे अपने कर्मचारियों के कृत्य से दुःखी ही नहीं बल्कि शर्मिन्दा भी है। उन्होंने बताया कि बैंक की तरफ से आॅडिट की जांच कराने के लिये एक कंपनी को नियुक्त किया गया है। मालूम हो कि आयकर विभाग के अधिकारियों कि नजर सभी बैंकों में संचालित होने वाले खातों पर है। आयकर विभाग के घेरे में आया एक्सिस बैंक