नई दिल्ली : अमुमन किन्नरो को यूं तो सम्मान नहीं मिलता है लेकिन जिस किन्नर की बात यहां हो रही है वह न केवल बला का खूबसूरत है वहीं अपनी खूबसूरती के बल पर अब भारत का नाम रोशन करने के लिये भी थाईलैंड जाने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाईलैंड में 9 नवंबर को मिस इंटरनेशनल क्वीन ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन होगा और इसमें ही भाग लेने के लिये मणिपुर के किन्नर बिशेष हुइरेम जायेंगे। बताया गया है कि बिशेष को अपने किन्नर होने का कोई गम नहीं है लेकिन खूबसूरती पर नाज भी है। उन्होंने बताया कि वे रंगमंच और फिल्मी दुनिया में भी अपना नाम कमाना चाहते है, लेकिन यदि तलाश है तो बस अवसर मिलने की। बिशेष पूरे मणिपुर में प्रसिद्ध है और वे थाईलैंड में होने वाली ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लेकर अपनी किन्नर जाति को भी प्रसिद्धी दिलाना चाहते है। बताया गया है कि कांटेस्ट के लिये जिन तीस प्रतिभागियों को चयनित किया गया था उनमें बिशेष का भी नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार थाईलैंड में होने वाली यह प्रतियोगिता केवल किन्नरों के लिये ही होती है। मोक्ष के लिये किन्नरों ने किया पिंडदान