भारत में भी पहुंची पहली 720 घोड़ों की पॉवर वाली कार

मैकलारेन 720 एस ने भारत में अपनी धमाकेदार एंट्री से सबको हैरत में डाल दिया है। इसी वर्ष मार्च में इसे जेनेवा के मोटर शो में पहली बार शोकेश किया गया था। भारत में भी मैकलारेन जैसी कार के मालिक हो गए है। खबरों के अनुसार, बेंगलुर के एक बिजनेसमैन ने मैकलारेन 720 एस को खरीदा है।

बेंगलुरु के बिजनेसमैन रंजीत सुंदरमूर्ति ने एक रेड कलर की मैकलारेन खरीदी है। भारत की सड़कों पर दौड़ने वाली यह पहली मैकलारेन है पैक 3 के साथ फिट यह मैकलारेन भीतर के साथ बाहर से भी हल्के वजन के भी कार्बन फाइबर को जोड़ता है।

कार की पावर की बात करें तो यह नए 4.0 लीटर जुड़वा टर्बो वी 8 इंजन से संचालित होती है, जो कि 710 बीएचपी और 770 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करेगी। इसे 7 स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मैकलारेन 720 एस की रफ्तार 341 किमी प्रति घंटा है।

बेंगलुरु के व्यव्सायी रंजीत के पास मैकलारेन के अलावा 458 इटालिया, 488 जीटीबी, एफएक्स बॉडीकिट और एक लैम्बोर्गिनी हुरकान भी है। अनुमानतः कार की कीमत करीब 1.60 करोड़ है।

Related News