अमेरिका की पहली मुस्लिम मिस यूएसए ने किया धर्म परिवर्तन

मिशीगन: एक और जहां आतंकी संगठन धर्म के नाम पर युवाओं को बरगला रहे है, तो वहीं अमेरिका की पहली मुस्लिम मिस यूएसए बनी रीमा फकीह ने अपना धर्म बदल लिया है. 30 साल की रीमा 2010 में मिस यूएसए बनी थी. उन्होने यह कदम शादी के लिए उठाया है।

रीमा इस साल वासिम सालीबी से शादी करने जा रही है. वासिम म्यूजिक प्रोड्यूसर है, बता दें कि रीमा को छह साल पहले मिस मिशीगन और मिस यूएसए के टाइटल से नवाजा गया था. रीमा एक शिया मुस्लिम परिवार से है. उनका कहना है कि धर्म के मामले में हमारी सोच बहुत ही लिबरल है।

मैं बचपन से ही अपने परिवार के साथ ईस्टर पर चर्च जाती हूँ. उनके घर पर क्रिसमस में क्रिसमस ट्री भी आता था. उनका परिवार इस्लामिक फेस्टिवल भी उतने ही उत्साह से मनाता है. वासिम क्रिश्चियन है. शादी के लिए रीमा ने अप्रैल में इसाई धर्म अपना लिया था।

अब दोनों की शादी रीमा के बर्थ प्लेस लेबनान में होगी. रीमा के एक अंकल भी ईसाई धर्म अपना चुके हैं और पादरी बन गए हैं. रीमा की शुरुआती पढ़ाई बेरुत के कैथोलिक स्कूल से हुई है, इसके बाद 1993 में उनकी फैमली न्यूयॉर्क चली गई, 2003 में रीमा की फैमिली मिशीगन चली गई और वहां कॉलेज में उसने इस्लाम के बारे में जाना।

Related News