'महाभारत' से पहले करण लेकर आये मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक'

बॉलीवुड निर्देशक-निर्माता करण जौहर अब एक मल्टी स्टारर फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसकी घोषणा उन्होंने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट से ही हैं. दरअसल करण 1920 के बैकड्रोप पर बेस्ड है ये एपिक ड्रामा फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़े कलाकारों चुना है. करण ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है जिसका टाइटल 'कलंक' रखा गया है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर इस फिल्म को बनाने का इंतजार पि‍छले 15 साल से कर रहे थे. इस फिल्म को बनाने का आइडिया करण और उनके पिता यश जौहर ने 15 साल पहले बुना था. इसे फिल्म को ए‍क एपिक ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है. इस फिल्म को तीन बड़े बैनर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं जिनमें धर्मा प्रोडथक्शंस, फॉक्स स्टार स्टूडि‍योज और नाडियाडवाला ग्रैंडसंस एंटरटेनमेंट का नाम शामिल है. कलंक फिल्म के निर्देशन के लिए फिल्म 2 स्टेट्स फेम डायरेक्टर अभि‍षेक वरमन को चुना गया है. करण जौहर ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'एपिक ड्रामा फिल्म कलंक की घोषणा के लिए मैं गौरवान्ति और बेहद उत्साहित हूं. ये फिल्म 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होने जा रही है.'

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म की कहानी को लेकर कुछ जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि इस फिल्म की कहानी 1920 के बैकड्रोप पर बेस्ड है. इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग इस साल 18 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. इसी दिन इस फिल्म के डायरेक्टर अभि‍षेक बरमन की शानदार फिल्म 2 स्टेट्स रिलीज हुई थी.'

जल्द मिलेंगे ट्रम्प और किम जोंग

इस अभिनेत्री के साथ हफ्तेभर में 20 से भी ज्यादा बार हुआ रेप

आज सेल में Thomson के सस्ते स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका

 

Related News