ये है दुनिया की पहली सेल्फी, जाने सेल्फी का इतिहास

पिछले कुछ समय से लोगो के बीच सेल्फी लेने का चलन काफी बढ़ा है. कई लोगो को सेल्फी लेने के शौक के चलते अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा. लेकिन क्या आप सेल्फी का इतिहास जानते है? अगर नहीं तो चलिए आपको बताते है सेल्फी का इतिहास सेल्फी शब्द का इस्तेमाल पहली बार ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट फोरम ऐबीसी ऑनलाइन ने 13 सितम्बर 2002 को किया गया था.

स्मार्टफोन के बढ़ते चलन और कैमरा फ़ोन के बढ़ती बिक्री को सेल्फी के चलन का सबसे बड़ा भागीदार माना जा सकता है. वही अगर सबसे पहली सेल्फी की बात की जाए तो ये 1850 के दशक में ली गयी थी.

दरअसल ये एक सेल्फ पोट्रेट था जिसे स्वीडिश आर्ट फोटोग्राफर ऑस्कर गुस्तेव रेजेलेँडर ने बनाया था. आईये आपको भी दिखातें है दुनिया की ये सबसे पहली पोट्रेट. स्लाइड्स में देखिये दुनिया की सबसे पहली सेल्फी -

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-

2 सेल्फी कैमरा, 23 मार्च को आ रहे है

मोहतरमा ने बिना कपड़ो की अपनी शर्मनाक बाथरूम सेल्फी पोस्ट की....Watch Pics

सेल्फी के लिए टॉप 5 स्मार्टफोन, कम कीमत में आकर्षक फीचर

Holi 2017 पार्ट 3 - अब होली में भी सेल्फी लेले रे !!

 

Related News