कहीं कहीं तो एक टॉयलेट की भी सुविधा नही होती,और कहीं टॉयलेट में इतनी सुविधा दे दी गई है जिसके बारे में सोच भी नही सकते। एक ऐसे ही स्मार्ट टॉयलेट की शुरआत हुई है शहर में जो कि शहर का पहला स्मार्ट टॉयलेट है। जिसका उद्घाटन स्वच्छ भारत अभियान की दूसरी वर्षगांठ पर नई दिल्ली नगर परिषद ने किया। दरअसल, ये स्मार्ट टॉयलेट है कई सुविधाओ से भरपूर। हाल ही में इस टॉयलेट का उद्घाटन नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने रफी मार्ग पर किया। चेयरमैन नरेश कुमार ने कहा 'देश के आम टॉयलेट भी जल्दी ही स्मार्ट टॉयलेट में बदलने वाले हैं' ऐसी योजना बनाई जा रही है। यह स्मार्ट टॉयलेट स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट है। बताया जा रहा है कि 110 और पब्लिक टॉयलेट बनाने की अनुमति मिल चुकी है जो कि खुले में शौच करने से रोकने के लिए एक बड़ा कदम है। इस टॉयलेट में होगी Wi-Fi ,बैंक,ATM जैसी कई सुविधाएँ। इन टॉयलेट्स को PPP (Public Private Partnership) मॉडल के साथ तैयार किया गया है। तो अब जल्द बंद कीजिये खुले में शौच जाना क्योंकि आ गया है अब स्मार्ट टॉयलेट। कबीरदास के ये 10 दोहे,जो आपके जीवन में है बहुत उपयोगी राजस्थान के इस मंदिर में माता को चढ़ावे में चढ़ती हैं हथकड़ी आ गया है रोबोट बेबी, जो निःसंतान की गोद में देगा बच्चे सबसे फेमस हिंदी सीरियल जासूस