'पहले नस काटी, फिर काट दिया गला', पूर्व DGP के बेटे ने की आत्महत्या

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व DGP मोहन शुक्ला के बेटे तुषार ने खुदखुशी कर ली। तुषार ने जिस समय खुदखुशी की, उस वक़्त सभी लोग घर पर ही उपस्थित थे। उसने गला काटकर आत्महत्या की। परिजनों को जब इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई, तो उन्होंने तुषार को खून से लथपथ हालत में चिकित्सालय ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया, तुषार दो साल से डिप्रेशन में थे तथा अपना अधिकांश समय किताबें पढ़ने में बिताते थे।

प्राप्त खबर के अनुसार, तुषार छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त एवं पहले पुलिस महानिदेशक मोहन शुक्ला के बेटे थे। वे भोपाल के कमला नगर स्थित अपने आवास में रहते थे, जहां उन्होंने खुदखुशी की। जब तुषार ने आत्महत्या की, उस समय वह छत पर अकेले थे। परिजनों के अनुसार, तुषार ने पहले अपनी हाथ की नस काटी, फिर गला काट लिया। परिजनों ने बताया कि तुषार लगभग 2 वर्षों से डिप्रेशन में थे तथा इसी वजह से उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। उनका एक बेटा भी है। उन्होंने पहले हाथ की नस काटी तथा जब उन्हें लगा कि इससे जान नहीं जाएगी, तो उन्होंने अपना गला काट लिया।

तुषार की पत्नी सौम्या ने जब तुषार को देखा, तो घबरा गई तथा शोर मचाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर उनका बेटा भी आ गया। तुषार की पत्नी और बेटे ने उन्हें लहूलुहान हालत में चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, तुषार पहले भी दो बार हाथ की नस काटकर खुदखुशी करने का प्रयास कर चुके थे। परिजनों के अनुसार, तुषार अक्सर किताबें पढ़ा करते थे तथा अपना अधिकांश समय साहित्य और अध्यात्म से जुड़ी किताबें पढ़ने में बिताते थे। वह अक्सर बाहर बैठकर पढ़ते थे, किन्तु डिप्रेशन के कारण काफी परेशान चल रहे थे।

आज वायनाड में गरजेंगी प्रियंका गांधी, कांग्रेस की 3 बड़ी रैलियां

महाराष्ट्र में भतीजा बनाम भतीजा..! अजित के खिलाफ शरद पवार ने चला बड़ा कार्ड

MUDA घोटाले में ED का एक्शन, कर्नाटक में एकसाथ कई जगह रेड

Related News