देश में पहली बार कोई 'खिलाड़ी' बना खेल मंत्री

नई दिल्ली- भारत के पूर्व राष्ट्रीय राइफल खिलाड़ी ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को रविवार को भारत सरकार ने खेल मंत्री बनाया है. देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई खिलाड़ी खेल मंत्री बना है. राठौड़ को मंत्री बनाये जाने पर भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने स्वागत करते हुये आज कहा कि वह खेलों के विकास में बहुत बड़ा योगदान देंगे. इससे पहले खेल मंत्री का पद विजय गोयल के पास था.

राठौड़ भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने ओलम्पिक में पहला पदक रायफल में जीता था. 2004 एथेंस ओलंपिक में पुरूषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में वह दूसरे स्थान पर रहे थे. ओलंपिक इतिहास रचने से एक साल पहले उन्होंने सिडनी में 2003 विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था. 2013 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे- बीजेपी में शामिल होने के एक साल बाद ही वो सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री बनाये गये थे.और अब खेल मंत्री कि जिम्मेदारी संभालेंगे.

खेल जगत कि महान हस्तियों ने दी राजयवर्धन सिंह राठौड़ को बधाइयाँ-

- अभिनव विन्द्रा ने ट्वीट किया, ‘‘राठौड़ को नये खेल मंत्री के तौर पर देखकर काफी खुश हूं. मेरी बहुत सारी शुभाकामनाएं.’’

- गगन नारंग ने कहा, ‘‘आपकी तरक्की उम्मीदों को जगाती है क्योंकि आप वहां (खेलों में) रहे हैं, खेले हैं और जानते हैं कि एक खिलाड़ी कैसे बनाता है.’’

-मैरी कॉम ने कहा ‘‘ मैं आपको इस नयी जिम्मेदारी की शुभकामनाएं देती हूं और कामना करती हूं कि इसमें आपको सफलता मिले.

- देवेन्द्र झझारिया ने ट्वीट किया, ‘‘विजय गोयल जी आपके साथ के लिये शुक्रिया. राठौड़ को शुभकामनाएं, खेल में सर्वश्रेष्ठ हासिल करने का इंतजार कर रहा हूं.’’

-जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने भी ट्वीट किया, ‘‘ नयी जिम्मेदारी के लिये ढेर सारी शुभकामनाएं राठौड़ सर’’ .

- कांग्रेस नेता अजय माकन कहा ‘‘ खेल मंत्रालय का प्रभार मिलने पर आपको शुभकामनाएं.

- मिल्खा सिंह ने की राठौड़ कि तारीफे करते हुए कहा कि ‘‘राठौड़ के नेतृत्व का मतलब है कि बेहतर नतीजों की उम्मीद की जा सकती है. वह चीजों को समझते हैं और जानते हैं कि शीर्ष स्तर पर पदक जीतने के लिए क्या चाहिए.’’

अगर क्रिकेट मैदान पर ट्रैफिक पुलिस होती तो धोनी का कटता चालान!

श्रीलंका को हराने के बाद भी भारत के इस तेज गेंदबाज का फैन हुआ श्रीलंका

कोहली के शानदार शतक से भारत ने किया ऐतिहासिक क्लीन स्वीप, तोड़े कई रिकॉर्ड

कोहली ने जड़ा 30वां वनडे शतक की पोंटिंग की बराबरी ,सिर्फ सचिन है आगे

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News