मिथेन गैस से सिटी बस को चलाने के लिए ट्रायल शुरू हुआ

शुक्रवार को शहर में सिटी बस को मिथेन गैस से चलाने के लिए ट्रायल शुरू किया गया. ट्रायल के दौरान सिटी बस को महू नाका से अरबिंदो हॉस्पिटल तक चलाया गया. इस दौरान रूट नंबर 5 पर बस चलाई गई. 

शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे चोइथराम मंडी स्थित प्लांट से सिटी बस  में मिथेन गैस भरकर ट्रायल शुरू किया गया. मिथेन गैस से आगे अगर बस चलाई जा सकेगी तो एक फायदा यह भी रहेगा कि सीएनजी का विकल्प मिल सकेगा. 

अभी बस को  मिथेन गैस से चललए जाने के लिए जो ट्रायल होना है उसके लिए चोइथराम मंडी के वेस्ट टू बायो गैस प्लांट में  150 से 200 किलो गैस तैयार की जा रही है. चोइथराम मंडी के वेस्ट टू बायो गैस प्लांट में 20 टन जैविक कचरे से प्रतिदिन एक हजार किलो गैस तैयार करने की योजना है. बताया जाता है कि शुरुआत में इस प्लांट से बीस सिटी बसों को गैस  दी जाएगी. फिलहाल आने वाले तीन-चार दिनों में एक ही सिटी बस में ट्रायल किया जाएगा. तीन-चार दिनों में और भी अधिक सिटी बसों में ट्रायल किया जा सकेगा.

शिक्षा मंत्री ने पहले संविलियन के लिए दो तारीखों की घोषणा कर दी

मोबाइल की बैटरी फटने से तीन बच्चे घायल

खेल मंत्री ने सीएम को दिया फिटनेस चैलेंज

 

Related News