यह है देश की पहली ट्रक मैकेनिक

नई दिल्ली :  पुरूषों को तो आपने ट्रक को सुधारते या टाॅयरों को बदलते हुये देखा होगा लेकिन दिल्ली की शांति देवी एक मात्र ऐसी महिला है जो न केवल ट्रक के टाॅयरों को चंद मिनट में बदल देती है वहीं वे अपने इस कार्य के कारण देश की पहली ट्रक मैकेनिक भी बन गई है। वे हिम्मत और जज्बे के साथ अपने कार्य को अंजाम देती है।

शांति देवी की उम्र भले ही 55 पार हो गई है लेकिन उनका अनुभव ट्रक सुधारने का ऐसा है कि हर कोई ट्रक चालक उससे ही अपना ट्रक सुधराने के लिये उनकी दुकान पर पहुँचता है। शांति देवी के अनुसार वे नेशनल हाइवे 4 पर संजय गांधी नगर ट्रांसपोर्ट डिपो पर काम करती है।

उन्होंने बताया कि वे गरीब परिवार से है और मेहनत करना तो उन्हें विरासत से ही मिली है इसलिये उन्हें सुबह से शाम तक मेहनत करने में किसी तरह की परेशानी नहीं आती है। जहां वे अभी ट्रक सुधारने का काम करती है, वहीं पहले वे चाय की दुकान भी संचालित करती थी लेकिन धीरे धीरे उन्होंने ट्रक सुधारने में महारत हांसिल कर ली।

बेकाबू ट्रक ने छीन ली तीन की जिंदगी

Related News