जमाल खशोगी हत्याकांड मामले में पांच दोषियों को सुनाई गई मौत की सजा

दुबई: सऊदी अरब की एक कोर्ट ने पत्रकार जमाल खशोगी हत्या के मामले में पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई है. सोमवार को सऊदी अरब के सरकारी अभियोजक ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले में पांच को सजा-ए-मौत दी गई है, जबकि तीन लोगों को कुल मिला कर 24 वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई है.

उन्होंने बताया है कि इस प्रकरण में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकार सऊद अल-ख़तानी से भी सवाल जवाब किए गए थे, किन्तु उन पर किसी तरह को आरोप नहीं लगाए गए हैं. बता दें कि दो अक्तूबर 2018 को तुर्की के इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्यिक दूतावास में जमाल ख़ाशोज्जी का क़त्ल कर दिया गया था. किन्तु उनकी लाश नहीं मिली थी. तुर्की ने इल्जाम लगाया था कि सऊदी आला अधिकारियों के आदेश पर हत्या का गई है. हालांकि सऊदी अरब ने इससे मना कर दिया था.

अंततरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस हत्या की काफी आलोचना हुई थी. इस प्रकरण में सऊदी अरब से तुर्की ने 18 संदिग्धों को प्रत्यार्पित करने की बात कही थी. इनमें से 15 वो एजेंट थे जो हत्या को अंजाम देने सऊदी से तुर्की गए थे. हालांकि सऊदी अरब ने तुर्की की इस मांग को मानने से इंकार कर दिया था.

पैसों के लिए 17 दिनों से हो रही थी हड़ताल, इस राष्ट्रपति ने अपनी पेंशन छोड़ पेश की मिसाल

क्रोएशियाई राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, कोलिंडा ग्रबर के सामने बड़ी चुनौती

ब्राज़ील में गैंगस्टर का आतंक, चार कैब चालकों को उतारा मौत के घाट

 

Related News