रंगपंचमी पर ''इंदौरी गेर'' मे 5 लाख लोग सराबोर

 इंदौर: रंगपंचमी के रंगारंग त्यौहार पर पूरा इंदौर रंग और गुलाल से सराबोर है, लेकिन अगर इंदौर के दिल राजबाड़ा की बात की जाये तो वहां की भव्यता देखते ही बनती है. जहां इंदौर और आस-पास के शहरों से रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर का लुत्फ़ लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. सभी लोग साल में एक बार निकलने वाली इस फाग यात्रा के साक्षी बनना चाहते है और इस भरपूर आनंद को अपने भीतर समेट लेना चाहते हैं.

यहाँ इंदौर की फाग यात्रा में करीब 5 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं, जिनमे बच्चे, बूढ़े से लेकर नौजवान और महिलाएं भी हैं, जो रंगों की इस अनोखी छठा को निहारने आई हैं.  इस बार गेर यात्रा में 16 झांकिया शामिल हुई है. सभी के साथ एक साउंड सिस्टम लगा है, जिस पर लोग थिरकते आसमान से बरसते रंगों की मस्ती में सराबोर हो रहे हैं. इन्ही में से कुछ झांकियों में देवी देवताओं को भी विराजित किया गया है, जिन पर श्रद्धालु लोग अबीर और गुलाल अर्पित कर रहे हैं.

इंदौर जिला प्रशासन ने भी इस महोत्सव को कामयाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, यहाँ जनसामान्य के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हर्बल गुलाल का प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर गेर के आस-पास और पुरे क्षेत्र में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. ताज़ा जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम अभी लगभग 3 घंटे और चलेगा, अगर आप भी इस रंगोत्सव का आनंद लेना चाहते हैं तो पहुँच जाइये शहर की शान राजबाड़ा. 

जानें, आखिर क्या है रंगपंचमी ?

रंगपंचमी पर बनाये स्वादिष्ट रंगीन बर्फी

इसलिए मनाते है रंगपंचमी

 

Related News