पुणे : शहर के पास जुन्नार तहसील के पास अवसारी गांव में बुधवार सुबह तेंदुए के पांच शावकों की खेत में जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गन्ने की कटाई के बाद वहां मौजूद कचरा जलाने के दौरान ये शावक आग की चपेट में आ गए। पुलिस और वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें इससे पहले भी कई बार शहर में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टला बड़ा हादसा, 20 लोग घायल इस तरह हुआ हादसा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत में काम करने वाले मजदूरों ने वन विभाग को बताया, "हम यहां फसल काटने के लिए आए थे। मालिक ने हमें खेत में कचरा जलाने के लिए कहा, हमें नहीं पता था कि शावक वहां मौजूद थे। एक महिला ने बाद में उन्हें देखा।" दरअसल, किसान गन्ने को काटने के बाद खेत को साफ करने के लिए उसमें आग लगा देते हैं। इस माह अपने 16,000 कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पाएगी जेट एयरवेज जांच में जुटा विभाग जानकारी के अनुसार वन विभाग के मुताबिक, इलाके में मादा तेंदुए के छिपे होने की भी संभावना हैं। इसके चलते यहां पुलिस और वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। इससे पहले मार्च में, वडगांव के आनंदगांव इलाके में तेंदुए के दो बच्चों को खेत में लगी आग से बचाया गया था। बता दें इससे पहले भी कई बार शहर में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. अब विभाग इस पुरे मामले की जांच कर रहा है. राजस्थान के किशनगढ़ में फूड प्वाइजिनिंग के चलते 60 से ज्यादा लोग बीमार टीवी देखने के बाद सो गए बच्चे और फिर हुआ ऐसा हादसा दिल्ली सरकार ने वर्ष 2018-19 में जीएसटी और वैट से जुटाए इतने करोड़ रूपये