जयपुर : देश की गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर जयपुर में शनिवार सुबह एक घर में भयानक आग लग जाने के कारण घर में मौजूद सभी 5 सदस्यों की मौत हो गई. घटना विद्यानगर सेक्टर 9 की बताई जा रही है. जानकारी सामने आई है कि शनिवार सुबह तकरीबन 4 बजे विद्यानगर सेक्टर 9 में जब सभी लोग गहरी नींद में सोये हुए थे तभी एक घर में धमाके की आवाज के साथ आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. चूंकि घर के लोग नींद में थे इसलिए उन्हें बचने का कोई मौका नहीं मिल पाया और घर के पाँचों सदस्यों की आग में झुलसने से मौत हो गई. प्रथम दृष्टया में ऐसा लग रहा है कि रसोई गैस के सिलेंडर फटने के कारण यह आग लगी. वहीँ रिहायशी इलाके के लोगों का कहना है कि अचानक शनिवार तड़के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो वे बाहर आये और देखा कि एक घर में आग लगी हुई है. इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पूरी तरह जल कर राख हो चुके घर से शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने सिलेंडर फटने से आग लगने का मामला दर्ज़ कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीँ आग के कारण पूरा घर राख के ढेर में तब्दील हो गया. स्कूल बस में लगी आग गैस लीक होने से लगी आग में जला घर का सारा सामान असामाजिक तत्वों की लगाई आग में 55 दुकानें खाक