कोरोना ने नेताओं को बनाया अपना शिकार, 4 दिन में 5 की हुई मौत

पटना: बिहार में कोरोना की महामारी की वजह से अब राजनेताओं की मौत का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. निरंतर 4 दिनों में 5 नेताओं की जान जा चुकी है. शुक्रवार को अररिया जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष विजय कुमार यादव तथा नालंदा के जिला परिषद सदस्य कैप्टन सुनील कुमार  की उपचार के मध्य पटना में  मौत हो गई. जिसके पहले गुरुवार को गया की जनता दल यूनाइटेड नेता और विधान पार्षद मनोरमा देवी  के पति बिंदेश्वरी यादव की मौत हो गई. बुधवार को भी राष्‍ट्रीय जनता दल नेता व दानापुर से विधानसभा चुनाव प्रत्‍याशी रहे राजकिशोर यादव तो मंगलवार को दरंभगा के भाजपा  के विधान पार्षद (MLC) सुनील कुमार सिंह की भी जान कोरोना से गई थी.

शुक्रवार को दो अररिया व नालंदा के नेताओं की मौत: मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अररिया जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सिकटी विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार विजय कुमार यादव की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई. इसके उपरांत नालंदा के सिलाव उत्तरी से जिला परिषद सदस्‍य कैप्टन सुनील कुमार की भी उपचार के बीच पटना में  मौत हो गई. उनका सैंपल लिए 2 दिन बीत गए हैं, लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं आई है. इस बीच उनकी जान चली गई.

एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदेश्वरी यादव का निधन: बीते गुरुवार को गया जिले में JDU नेता एवं विधान पार्षद मनोरमा देवी के पति बिंदेश्वरी यादव का देहांत कोरोना की वहज से हो गया. उन्‍हें सांस लेने की परेशानी होने के बाद 21 जुलाई को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल हॉस्पिटल गया में भर्ती कराया गया था. स्थिति बिगड़ने पर उन्‍हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान गुरुवार काे उनकी मृत्यु हो गई.

सुशांत आत्महत्या मामले पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी- CBI जांच चाहते हैं, तो पीएम से मांग करें

राजस्थान में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, भाजपा के षड्यंत्र के खिलाफ दिया धरना

सीएम ठाकरे बोले- मैं लॉक डाउन हटाने को राजी, लेकिन मौतें हुईं तो जिम्मेदारी किसकी ?

Related News