गोरखपुर : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में दीपावली जंगल तिकोनिया के वन टांगिया ग्रामीणों के साथ मनाकर उनके गांव को राजस्व ग्राम में शामिल करने का शानदार तोहफा दिया. उल्लेखनीय है कि पांच गांवों जंगल तिकोनिया नंबर तीन, रामगढ़ उर्फ रजही, चिलबिला, सरकार और आम बाग रामगढ़ को राजस्व ग्राम में शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा कर ग्रामीणों को बधाई दी. इस अवसर पर सीएम ने पाठ्य सामग्री, फल और मिठाई और वन टांगिया के विकलांगों को व्हीलचेयर का वितरण किया. बता दें कि मुख्यमंत्री ने अधिकारीयों को राजस्व ग्राम घोषित होने वाले पांचों गांव से संबंधित बुनियादी सुविधाओं के प्रस्ताव शासन को भेजने के आदेश भी दिए.स्मरण रहे कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे थे, तो उन्होंने वन टांगिया ग्रामीणों को राजस्व ग्राम में जल्द शामिल किए जाने का आश्वासन दिया था. इस आश्वासन को दिवाली पर पूरा कर अपना वादा निभाया. यह भी देखें सीएम योगी वनटांगियों के साथ मनाएंगे दिवाली सरयू की दिव्य दिवाली गिनीज बुक में हुई शामिल