कहते है कि खुशबु सेक्स उत्तेजना बढ़ाने में सहायक होती है, किन्तु महिलाओं को खुश करने के लिए पुरुष जिस खुशबूदार कंडोम का इस्तेमाल करते है उससे नुकसान होता है. आइए जानते है फ्लेवर्ड कंडोम के नुकसानों के बारे में! मार्केट में कंडोम के कई फ्लेवर उपलब्ध है जैसे चॉकलेट, ग्रीन एपल और स्ट्राबेरी. ये सारे फ्लेवर लगभग सभी को पसंद होते है. इनका इस्तेमाल भी बढे धड़ल्ले से किया जा रहा है. किन्तु ध्यान रखे, कभी भी वजाइनल इंटरकोर्स करने के दौरान फ्लेवर्ड कंडोम का इस्तेमाल न करे क्योकि इसको बनाने में चीनी और सेंटेड केमिकल की कुछ मात्रा का इस्तेमाल किया जाता है. ये सेंटेड केमिकल चीनी के साथ मिक्स होकर खतरनाक केमिकल में बदल जाती है. जो वजाइना को इंफेक्शन और दूसरे नुकसान पहुंचाते है. इसलिए बेहतर है कि रेगुलर कंडोम का इस्तेमाल किया जाए. यह बात एक सर्वे में सामने आई है जिसमे अधिकतर शादीशुदा महिलाए वजाइनल इंफेक्शन की शिकार हुई है. ये स्थिति तब और खराब हो जाती है जब वह पार्टनर को नहीं बताती है. यदि लिंग में किसी तरह के पिम्पल की समस्या है तो पेनिस फ्लेवर्ड कंडोम के सम्पर्क में आकर स्थिति को और बिगाड़ देते है. ये भी पढ़े हर लड़का जरूर बनाए किसी लड़की को दोस्त पुरुष अपनाएं ये आदतें रहेंगे स्वस्थ ये उपाय अपनाये और एसिडिटी से छुटकारा पाएं